24/03/2024
दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक घायल

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर में एजेंसी मौहल्ले के पास दो ट्रकों में आपसी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक चालक को हल्की चोटे आई हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10 बजे एजेंसी मौहल्ले पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्थानीय लोग सड़कों पर पहुंच गए। हालांकि आपसी भिड़ंत में एक ट्रक ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। कोतवाली श्रीनगर के प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। घटना में एक चालक को सामान्य चोटें आई है। बताया कि दोनों के बीच आपसी समझौता हो गया है।