दो पक्षों में हुई मारपीट में 18 के खिलाफ मुकदमे दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गांव भुवापुर में रंजिश के चलते दो पक्षों में गाली गलौज और मारपीट हुई थी। मामले में एक पक्ष के संजीव पुत्र छात्रसेन की तहरीर पर विशाल पुत्र धुम सिंह, कमल पुत्र मटकी, अमित पुत्र धुम सिंह निवासीगण भुवापुर और दूसरे पक्ष के स्वराज पुत्र रितेश सिंह की तहरीर पर संजीव पुत्र बाबू, सन्नी पुत्र अनिल, नवीन उर्फ गरीबा पुत्र बिजेंद्र, संजय पुत्र बिजेंद्र, ओमकार पुत्र मनोज, किरण पुत्र इंदर, सुल्तान पुत्र रतिराम, जगमोहन, कुलवंत पुत्र जगमोहन निवासीगण भुवापुर व तीसरे पक्ष संजय पुत्र बिजेंद्र की तहरीर पर भूपेंद्र पुत्र रणतेज, जितेंद्र, स्वराज, अज्जू पुत्र राजेन्द्र, राजेन्द्र पुत्र भरलू, अरविंद निवासीगण भुवापुर के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और जाती सूचक शब्दों के प्रयोग में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच करने में लगी है अभी तक किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।