बागेश्वर : वेतन का भुगतान नहीं होने पर संविदा कर्मियों में रोष, किया सांकेतिक कार्य बहिष्कार

बागेश्वर : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के संविदा कर्मचारियों को रोके हुए माह का वेतन भुगतान न करने से गुस्साए कर्मचारियों ने सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के निदेषक को ज्ञापन भेजा।

दो माह होने के बाद भी रूके वेतन का भुगतान न होने से गुस्साए जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को सांकेतिक रूप से कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रोका गया वेतन दिए जाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने पूर्व में आंदोलन किया था।

जिस पर निदेशक ने आश्वासन दिया था कि उन्हें रुका वेतन प्रदान किया जाएगा, परंतु अब तक दो माह बाद भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर को आयोजित कैबिनेट बैठक में इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारी व्यथित हैं तथा उनकी दीवाली फीकी पड़ने की आशंका बनी है।

उन्होंने कहा कि यदि 31 अक्टूबर तक रुका वेतन देने के आदेश नहीं हुए तो वे पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान सहायक अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी, दीप चंद्र बिष्ट, सोभन सिंह, मोहन चंद्र पंत, बसंत बल्लभ जोशी, जगदीश सिंह, नरेंद्र सिंह, किश न सिंह परिहार, महेष राम, मनोज कुमार, महेश चंद्र आदि शामिल थे।


Exit mobile version