उच्चीकृत स्कूलों से जूनियर शिक्षकों को हटाने पर जू०हा०शि० संघ नाराज
पौड़ी। जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक संघ की पौड़ी इकाई ने उच्चीकृत स्कूलों से जूनियर शिक्षकों को हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। संघ ने मांग की है कि यदि स्कूल का उच्चीकरण हो रहा है तो ऐसे में जूनियर शिक्षकों को उस स्कूल से तबादला न किया जाए। संघ ने बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी ने कहा कि सीईओ से विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात हुई है। जिसमें उच्चीकृत स्कूलों से न जूनियर शिक्षकों को न हटाएं जाने और इन स्कूलों में ही जूनियर शिक्षकों को पदोन्नत करते हूए स्थानांतरण किए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही शिक्षकों के सत्रांत लाभ के प्रकरण, वेतन विसंगति, स्थाईकरण प्रकरण, सेवानृवित्त शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग भी रखी गई। संघ ने इसके अलावा आदर्श जूनियर हाईस्कूलों हेड और सहायकों के रिक्त पदों को भरने की भी बात कही। संघ ने इस बात भी आपत्ति जताई कि 2011-12 से 2013-14 के आयकर डिमांड नोटिस अभी तक दिए जा रहे है। इस समस्या को पहले भी संज्ञान में लाया गया था लेकिन इस पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा। जबकि जिन स्कूलों को यू डायस कोड मिला उन स्कूलों का अनुदान अन्य मदों में धनराशि भी नहीं दी जा रही है। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में संघ के जिला मंत्री मुकेश काला, ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल रावत, विपिन रांगड आदि भी शामिल रहे।