पूर्व सूबेदार के खाते से 8 लाख रुपये निकाले

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे मजियाखेत निवासी पूर्व सूबेदार के एसबीआई की मुख्य शाखा के खाते से आठ लाख की धनराशि अवैध तरीके से निकल गई है। बैंक में जाने पर खाताधारक को इस बात की जानकारी हो पाई। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में मजियाखेत निवासी पूर्व सूबेदार मदन सिंह टंगडिय़ा का कहना है कि उनका एसबीआई की मुख्य शाखा में खाता है। खाता संख्या 10834335015 से आठ लाख की धनराशि उनकी जानकारी के बगैर निकल गई है। लॉकडाउन के चलते वह मार्च से लेकर अपना खाता ही चेक नहीं कर पाए। अब सितंबर में खाता चेक किया तो उनके खाते से आठ लाख की रकम कम है। उन्होंने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!