खुशखबरी: आज से खुलेंगे जू और आनंद वन

देहरादून। लंबे समय से किसी अच्छी जगह घूमने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। बुधवार से दून जू और झाझरा स्थित आनंद वन पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि अभी इनमें पर्यटकों की संख्या सीमित और मास्क की अनिवार्यता रहेगी। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने मंगलवार को कोविड नियमों के तहत इनको खोलने की अनुमति दे दी है। कोविड के बढ़ते प्रकोप और जानवरों में भी इसके प्रभाव मिलने के बाद एनटीसीए ने दो माह पूर्व देश भर के जू, नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व और आरक्षित पार्क बंद कर दिए थे। तभी से दून जू, आनंद वन सहित तमाम पार्क और टाइगर रिजर्व राज्य में भी बंद हो गए थे। जिस कारण लोग इन जगहों पर सुकून से घूमने के लिए नहीं जा पा रहे थे। राज्य सरकार ने सोमवार को इनको कोविड प्रोटोककाल के तहत इन्हें खोलने की अनुमति दे दी। जू निदेशक पीके पात्रो ने बताया कि बुधवार से कोविड प्रोटोकाल के तहत जू पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि आनंद वन को बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन का पालन कराया जाएगा। वहीं राजाजी पार्क निदेशक डीके सिंह के अनुसार चौरासी कुटिया को भी कोविड नियमों के तहत बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version