04/07/2023
युवती से मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर तिराहे से पुलिस ने मोबाइल झपटमार को पकड़ा है। आरोपी के पास से लुटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद की है। पुलिस के अनुसार पथरी से एक युवती फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से स्कूटी पर सवार एक युवक आया और उसने झपटा मारकर मोबाइल लूट लिया। युवती के शोर शराबा के बीच युवक फरार हो गया। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कटारपुर तिराहे से पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना नाम जानी पुत्र गंगाराम निवासी जोगिया मंडी पैदल मार्ग कोतवाली नगर हरिद्वार बताया। चौकी प्रभारी बिरेन्द्र सिंह नेंगी ने बताया कि आरोपी ने युवती को अकेला देखकर उसका मोबाइल लूट लिया था।