
रुद्रपुर। एक युवती को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की मां का आरोप था कि दरियानगर के रहने वाले एक युवक ने अगस्त 2021 को उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि 30 नवंबर को आरोपी युवक ने पुत्री का रास्ता रोक लिया और जबरन साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। इनकार करने पर जान से मारने और तेजाब फेंकने की धमकी दी। जब रोते हुए उसकी बेटी घर पहुंची और पूरी घटना को बताई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





