युवती से छेड़खानी में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर केस दर्ज

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। चन्द्रापुरी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर अगस्त्यमुनि थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है उधर, आरोपी शिक्षक फरार है। बजरंग दल ने शिक्षक की इस हरकत की निंदा कर कड़ा विरोध किया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि चन्द्रापुरी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मोहम्मद यासीन ने उसे कंप्यूटर सिखाने के बहाने स्कूल में बुलाया। वह उसे स्कूल में आने के लिए लगातार फोन कर दबाव डालता रहा। पीड़िता की ओर से की गई शिकायत में बताया गया कि जब वह स्कूल पहुंची तो शिक्षक नशे की हालत में था। उसने पहले उसे कंप्यूटर के समीप बैठाया और बाद में अपने पास बैठने का दबाव बनाया। आरोप है कि शिक्षक ने मौका पाकर उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ की। साथ ही उसका बैग और मोबाइल भी अपने पास रख लिया। पीड़िता ने इसका विरोध किया और वहां से भागकर निकल आई। मंगलवार को युवती ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी, जिसके बाद अगस्त्यमुनि थाने में पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक मोहम्मद यासीन निवासी बेडूबगड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद अगस्त्यमुनि और चन्द्रापुरी क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। लोगों ने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की। बुधवार सुबह इस मामले को लेकर बजरंग दल ने भी काफी विरोध किया। बजरंग दल के चमोली विभाग संयोजक राहुल खन्ना ने कहा कि यह कृत्य क्षमा योग्य नहीं है। पहाड़ में ऐसे दुराचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पहाड़ में ऐसे लोगों द्वारा किए जा रहे अनैतिक कृत्य रोकने के लिए अभियान चलाएगा।