युवती को वीडियो कॉल कर की अश्लीलता

देहरादून। मनचले ने युवती को वीडियो कॉल अश्लील अंग दिखाए। पीड़िता ने उस नंबर को ब्लॉक किया तो आरोपी ने नए नंबरों से वीडियो कॉल करने के साथ ही पीड़िता को अश्लील वीडियों और फोटो भेजे। मानसिक रूप से परेशान हुई पीड़िता ने साइबर सेल में तहरीर दी। जिस पर डानवाला थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रकरण को लेकर डालनवाला थाना क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय युवती ने साइबर सेल में तहरीर दी। कहा कि उसके दो मोबाइल नंबर हैं। उनमें एक पर 24 जनवरी को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। जैसे ही पीड़िता ने उठाया तो सामने से अज्ञात व्यक्ति अश्लील हरकतें करता दिखा। उसने पेंट की चेन खोलकर अश्लील अंग दिखाए। पीड़िता ने तुरंत फोन काट दिया। इसके बाद 26 जनवरी को रात आठ बजे फिर नए नबर से वीडियो कॉल आई। पीड़िता ने कॉल काट दी। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएस पर पीड़िता को वीडियो कॉल आ रही हैं। अश्लील एसएमएस और वीडियों भी पीड़िता को भेजे जा रहे हैं। पीड़िता ने इन नंबरों की सूची साइबर सेल में दी। वहां से पीड़िता की शिकायत डालनवाला थाने भेजी गई। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।