युवती को इमोशनल ब्लैकमेल कर ठगा, मुकदमा दर्ज

पौड़ी(आरएनएस)। तहसील पौड़ी की एक युवती को सोशल मीडिया पर एक युवक ने नाम बदलकर दोस्ती कर ठग लिया। युवती की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि तहसील पौड़ी के राजस्व क्षेत्र पूर्वी मनियारस्यूं स्थित एक गांव की एक युवती ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले उसकी सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अंकित नाम के युवक से दोस्ती हुई। अंकित ने उसे खुद के आर्मी होने की बात कही। दोनों के बीच सोशल मीडिया की बातचीत आगे बढ़ी और अंकित ने युवती से अपना फोन नंबर साझा किया। जिसके बाद वह लगातार बातचीत करने लगे। इस बीच अंकित ने उसे शादी का झांसा भी दिया। युवती ने बताया कि अंकित ने भाई के दुर्घटना में घायल होने पर उपचार के लिए 20 हजार रुपए मांगे। उसके बाद कई प्रकार से मुझे इमोशनल ब्लैकमेल कर रुपये मांगे। बताया कि वह अभी तक अंकित को कुल 1 लाख 11 हजार 500 रुपये दे चुकी हैं। जब पैसे वापस मांगे, तो वह किसी ना किसी बहाने से टालता रहा। इस दौरान जब लगातार पैसे वापस करने के लिए कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया। युवती ने बताया कि अंकित ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस की आईटी सेल से शिकायत करने पर पता चला कि युवक सुमित रावत है। पीडिता ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित सुमित रावत, निवासी उनेड़ी गांव तहसील रिखणीखाल के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली गई है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।