
हल्द्वानी। डिप्लोमा कोर्स को यूजीसी की मान्यता और स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर युवाओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार 18वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को युवाओं ने बुद्ध पार्क में बूट पॉलिश कर विरोध जताया। कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह दरम्वाल की अगुवाई में युवाओं ने यूओयू और अन्य प्राइवेट कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि यूओयू से लगातार डिप्लोमा कोर्स को यूजीसी की मान्यता दिलाए जाने की मांग की जा रही है। साथ ही प्रभावित युवाओं को प्राइवेट कंपनी में नौकरी देने की मांग भी की जा रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि यूओयू और कंपनियां युवाओं को छल रही हैं। इसी के विरोध में जूते पॉलिश कर विरोध दर्ज कराया गया है। इस मौके पर भरत नेगी, राकेश पांडे, प्रह्लाद सिंह, इंदर सिंह, दर्शन सिंह, दीप सुयाल, दीपक पंगरिया, दीपक गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, हेम चंद्र पांडे, प्रकाश कंडारी, देवेंद्र सिंह, गणेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


