युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर रोक लगाने की मांग की

नई टिहरी। नागरिक मंच सदस्यों ने युवाओं में बढ़ाते नशे की लत पर चिंता जताते हुये, एसएसपी से इस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आये दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवा नशे का सेवन करते देखे जा रहे है, जिससे नगर का मौहाल खराब हो रहा है।
गुरुवार को नई टिहरी नागरिक मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने एसएसपी तृप्ति भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि नगर के बौराड़ी बस अड्डे तथा आस-पास के क्षेत्रों में युवा खुले आम नशे का सेवन करते हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बस अड्डे के आस-पास के होटलों स्वामियों द्वारा लोगों को होटलों में बिठाकर शराब पिलाई जा रही है, जिससे आस-पास क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। कहा बीते 15 अगस्त को जे और के ब्लॉक के समीप स्व. बचन सिंह नेगी स्मृति वन बाटिका में रोपे गये पौधों की सुरक्षा के लिये जो ट्री गार्ड लगाये गये थे, उसमें से अधिकांश चोरी हो गये है। उन्होंने एसएसपी से नगर में पुलिस सुरक्षा बढ़ाये जाने के साथ नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मांग करने वालों चंडी प्रसाद डबराल, संरक्षक कमल सिंह महर, किशोरी लाल चमोली, जगजीत नेगी, नरोत्तम दत्त जखमोला, गुरु प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।


Exit mobile version