युवक से सवा लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

रुड़की। लक्सर में जिम का सामान बेचने वाले युवक का सामान खरीदने का लालच देकर उससे सवा लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। ठगी का अहसास होने के बाद युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लक्सर निवासी युवक गुरप्रीत सिंह बॉडी बिल्डिंग प्रोडक्ट बेचने का काम करता है। उसने ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर भी अपना अकाउंट बना रखा है। इसी चार जनवरी को एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और कुछ सामान खरीदने की इच्छा जताई। गुरप्रीत ने सामान के कुल मूल्य 14,500 रुपये बताकर ऑनलाइन भुगतान करने को कहा। इस पर खरीदने वाले ने गुरप्रीत को एक बारकोड स्कैनर भेजा और कहा कि इसे स्कैन करने से पैसे उसके खाते में आ जाएंगे। गुरप्रीत में जैसे ही बारकोड स्कैन किया, वैसे ही उसके खाते से चार पांच बार मे 1,37,000 की रकम निकल गई। इस पर गुरप्रीत ने दूसरे व्यक्ति से बात कर अपनी रकम वापस भेजने को कहा, तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इस पर गुरप्रीत को ठगी का अहसास हुआ तो उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Exit mobile version