युवक से ऑनलाइन ठगे चार लाख रुपये

almora property
almora property

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर निवासी एक युवक को व्हाट्सएप पर आया लिंक खोलना भारी पड़ गया। युवक को करीब साढ़े चार लाख रुपये की चपत लग गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि 19 अप्रैल को उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक को खोलने पर घर बैठे पार्ट टाइम काम दर्शाया गया। जब उस लिंक को खोला गया तो इंस्टाग्राम पर ग्रुप ज्वाइन हुआ। उसमें करीब तीन हजार रुपये जमा करने की बात कही है। तीन हजार रुपये जमा करने के कुछ समय बाद वह रुपये कमीशन के साथ वापस लौटा दिए गए। इसी तरह धीरे-धीरे कर चार लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर कर दिए। लेकिन वह रुपये वापस नहीं आए। कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठा रहे। पुलिस का कहना है कि लगातार उनके पास रुपये जमा करने के मैसेज आ रहे हैं। लेकिन रुपये वापस नहीं दिए जा रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि अरविंद कुमार, निवासी शिवरतन सिटी नवोदय नगर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is