16/05/2024
युवक से मारपीट कर पांच हजार रुपये छीने

रुद्रपुर(आरएनएस)। नानकमत्ता क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक को कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उससे मारपीट की और पांच हजार रुपये छीन लिए। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को सितारगंज अस्पताल में भर्ती शेर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी बिरिया सिसईखेड़ा ने बताया कि बुधवार की रात वह घर जा रहा था। सिसइखेड़ा चौराहे के निकट लाठी-डंडों से लैस 5-6 लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की। उससे 5 हजार रुपये भी छीन लिए। उसने 112 पर कॉल की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शेर सिंह को सितारगंज अस्पताल में भर्ती कराया। शेर सिंह ने बताया कि वह एमपी में कम्बाइन चलाता है। नानकमत्ता पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।