युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

रुडकी। एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि शादी की बात कहने पर अब युवक इनकार कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कलियर थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक से उसकी जान पहचान हो गई। इसके चलते युवक ने उससे शादी करने की बात कही। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई। बताया कि 21 मार्च को उसकी शादी भी तय हो गई थी लेकिन उससे पहले कई बार आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसके साथ दुराचार किया। आरोप है कि युवक ने कई बार युवती से नगद रुपये भी लिए। शादी का समय नजदीक आने के साथ ही शादी से इनकार करने लगा। उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुआ। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किए जाने की मांग की। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जरूरी होने पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।