युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। कस्बा निवासी दुल्हन अपने हाथों में मेहंदी रचाकर दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा नहीं आया। दुल्हन ने रविवार को थाने में पहुंचकर दुष्कर्म का आरोप लगाकर तहरीर दी है। कस्बा निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि वह ढाई साल से कस्बा झबरेड़ा में किराए पर मकान लेकर रह रही है। इसी बीच कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। इस बीच वह गर्भवती हो गई। युवक ने विवाह करने का वादा कर नौ अगस्त को तारीख तय की। विवाह की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन दूल्हा नौ अगस्त की शाम तक भी नहीं पहुंचा। आरोप है कि दूल्हे ने नौ अगस्त की सुबह से ही फोन बंद कर लिया। दुल्हन की ओर से थाने में दूल्हे पर विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धोखा देने का आरोप लगाया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि युवक से पूछताछ कर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version