03/11/2023
युवक पर फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज


रुड़की(आरएनएस)। बहादरपुर खादर में एक युवक के घर में घुसे नशेड़ी ने उस पर तमंचे से गोली चलाई। नशे में होने से गोली उसे नहीं लगी। युवक ने कमरे में घुसकर जान बचाई। बाद में दरवाजे पर भी फायर किया गया। पुलिस जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बहादरपुर खादर के अभिषेक ने नशे में पत्थर मारकर एक ट्रक के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिस में जाने पर ट्रक मालिक को आठ हजार रुपये हर्जाना देकर मामला निपटा गया था। उसे शक था कि गांव के अमित ने ट्रक मालिक को शह देकर शिकायत कराई है। इससे नाराज युवक नशे में धुत होने के बाद तमंचे संग अमित के घर में घुसकर गालियां देने लगा। अमित तब अपने चाचा के घर गया था।
