युवक पर दराती और चाकू से हमला, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। सिडकुल पंतनगर में काम करने वाले युवक और उसके साथी को कुछ बदमाशों ने रोक लिया। विरोध करने पर उनके सिर पर दराती और चाकू से हमला कर दिया। इससे वह लोग घायल हो गए। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रांजिट कैंप निवासी कुलदीप ने बताया कि वह आईआईई सिडकुल पंतनगर स्थित कंपनी सुप्रिम रोल फार्म में ठेकेदार श्रीराम चौरसिया के अधीन सुपरवाइजर का काम करता है। उसने बताया कि 27 अगस्त को रात करीब नौ बजे के आसपास वह और उसका मित्र शिवम गंगवार सिडकुल पंतनगर से पैदल अपने दोस्त पंकज के साथ कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप जा रहे थे। इस दौरान उसने आरोप लगाया कि मैदान के पास लख्खा, संजू नाम के लोगों ने अपने साथियों के साथ उसको रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उनका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो चाकू और दराती से प्रहार करने लगे। जिसके चलते वह और उसके मित्र के सिर पर गंभीर चोटें आ गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों को आता वह लोग वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने तहरीर देकर शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।