युवक ने लगाया आरोप… जेवर और नगदी लेकर पत्नी फरार

रुडकी। युवक का आरोप है कि पत्नी सोने, चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थिथौला निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर बताया कि वह गांव के पास स्थित फैक्ट्री में काम करता है। उसका कहना है कि गैर मौजूदगी में पत्नी दो पुत्रियों को लेकर घर से फरार हो गई है। आरोप है कि पत्नी सोने, चांदी के जेवर और सत्तर हजार रुपये भी लेकर गई है। पीडि़त युवक का कहना है कि उसने सुसराल पहुंच कर पत्नी की तलाश की। लेकिन सुसराल वालों का कहना है कि वह यहां नहीं पहुंची है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के बाद मामले का सही पता चल पाएगा।