युवक ने गंगा में छलांग लगाई

हरिद्वार। वीआईपी घाट पुल से एक युवक ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। सिर पर पत्थर लगने से वह जख्मी हो गया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबलेंस से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत में उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, वीआईपी घाट पुल से एक युवक अचानक गंगा में कूद गया। पानी का बहाव कम होने के चलते युवक का सिर पत्थरों से जा टकराया और वह लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिस पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अक्षय कुमार और पायलट प्रशांत राठी मौके पर पहुंचे और युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। सिर पर गंभीर चोट को देखते हुए गंभीर हालत में डाक्टरों ने युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जिस पर 108 एंबुलेंस से ही युवक को एम्स भेजा गया। बेहोशी के चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।