युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

ऋषिकेश। आवास विकास कॉलोनी में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए ऐम्स भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को सूचना मिली कि आवास विकास कॉलोनी में एक युवक ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि युवक के कब्जे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि उसने स्वयं खुदकुशी की है इसका कोई जिम्मेदार नहीं है। मृतक की पहचान रमेश प्रजापति 27 पुत्र सरदाराराम प्रजापति निवासी झुंझुनू, राजस्थान के रूप में हुई है। बताया कि उसकी पत्नी एम्स में नर्स के पद पर कार्यरत है। इन दिनों डिलीवरी होने के कारण उसकी पत्नी मायके गई थी। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।