युवक ने बताया कांग्रेस नेता से जान-माल का खतरा

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के एक युवक ने कांग्रेस के एक नेता और साथियों से जान माल के नुकसान का खतरा बताया है। इस बाबत प्रदेश के राज्यपाल से सुरक्षा की गुहार लगायी है। कांग्रेस नेता से खुद को खतरा बताने वाले जगजीत सिंह गुरुवार को ऋषिकेश तहसील पहुंचे। यहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार डा. अमृता शर्मा को सौंपा। जगजीत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता साथियों के साथ मिलकर पुलिस की मिली भगत से चंद्रेश्वरनगर में उनकी संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों इसी मामले में तोड़फोड़ और मारपीट भी कर चुके हैं। कहा कि पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर मामले की शिकायत अल्पसंख्यक आयोग को की थी। अल्पसंख्यक आयोग के निर्देश पर पुलिस ने कांग्रेस नेता और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोप लगाया कि जब से मुकदमा दर्ज हुआ है, उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे उन्हें और उनके परिवार को अनहोनी की आशंका है। जगजीत ने राज्यपाल से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।