युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर का सरकार ने किया स्थानांतरण

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

रायपुर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शनिवार को अपने पिता के लिए दवाई लेने जा रहे युवक को थप्पड़ मारने एवं उसका मोबाईल तोडऩे वाले कलेक्टर रणवीर शर्मा को आज सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में समाचार देखे जाने के बाद ट्वीट कर घटना की निंदा की एवं ऐसे कृत्य करने वाले कलेक्टर को तत्काल हटाने के आदेश जारी किए। ज्ञातव्य हो कि पूरे प्रदेश में 31 मई तक  कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन किया गया है। सूरजपुर जिले में एक युवक अपने पिता के लिए दवाईयां लेने जा रहा था। इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा लॉकडाउन का जायजा लेने शहर के भ्रमण पर थे। उन्होंने युवक को रोककर पूछताछ की तथा संतुष्ट नहीं होने पर युवक का मोबाईल लेकर उसे सड़क पर पटककर तोड़ दिया। वहीं युवक को एक थप्पड़ भी जड़ दिया। यह पूरा मामला शनिवार से सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो रहा है। जिसे देखते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले के संज्ञान में आते ही बड़ा निर्णय करते हुए कलेक्टर को मंत्रालय में स्थानांतरित करने के निर्देश जारी कर दिए थे। जिसके बाद आज सुबह उनका तबादला आदेश भी सरकार ने रविवार होने के बाद भी जारी कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि उक्त कलेक्टर के प्रशिक्षु के दौरान इनकी पोस्टिंग भानुप्रतापपुर में एसडीएम के पद पर थी। तब भी इन पर रिश्वत के मामले में कार्रवाई की गई थी। इनके रीडर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस समय भी रणवीर शर्मा प्रशिक्षु आईएएस होने के बाद भी चर्चा में आ गए थे।


Exit mobile version