युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर मर्चेंट नेवी अफसर से ठगी

देहरादून। परिचित युवक को जहाज पर नौकरी दिलाने के झांसे में मर्चेंट नेवी के चीफ आफिसर साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने फेसबुक के जरिए संपर्क में आए व्यक्ति के खाते में यह रकम भेजी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी को लेकर मर्चेंट नेवी के चीफ अफसर हेमंत सिंह निवासी राजपुर रोड ने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया। उनका आरोप है कि वह अपने परिचित को जहाज पर भेजना चाहते थे। वह डीआरके मरिन नाम से फेसबुक पर विज्ञापन की पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के वह संपर्क में आए। उसने पीड़ित के परिचित को जहाज पर भेजने का झांसा देकर अपने दिए बैंक खाते में 3.40 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद आरोपी ने अपने एक जामनगर गुजरात के एजेंट का नंबर दिया। आरोप है कि कुछ समय संपर्क के बाद एजेंट और डीआरके दोनों ने अपने नंबर बंद कर लिए। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।