युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर लाखों का सामान ले गए जहरखुरान
देहरादून। घर-घर जाकर मोबाइल खरीदने वाली कंपनी के कर्मचारी को जहरखुरानों ने शिकार बनाया। उससे एक मोबाइल खरीदने की डील के लिए प्रिंस चौक स्थित रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां शीतल पर में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद पीड़ित होश खो बैठा। उसके 6 मोबाइल फोन 1.10 लाख रुपए नगदी और क्रेडिट व डेबिट कार्ड लेकर आरोपी फरार हो गए। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी करीब 4.50 लाख रुपए निकाले गए। घटना बीते 11 अगस्त शाम 6:00 बजे की है। शहर कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि अमित कुमार सिंह निवासी हरबंस वाला शिमला बायपास रोड ने तहरीर दी। बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक मोबाइल फोन बेचने के लिए पोस्ट डाली थी। पोस्ट पर एक व्यक्ति ने मोबाइल खरीदने के लिए प्रिंस चौक बुलाया। पीड़ित प्रिंस चौक पहुंचे तो उन्हें पास के एक रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां फोन करने वाला अपने एक साथी संग बैठा था। दोनों कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। युवक के पहुंचने पर उसके लिए भी एक फ्रूटी मंगवाई। जैसे थोड़ी कोल्ड ड्रिंक पी इतने में अमित अचेत हो गए। आरोपियों ने अमित को उन्हीं के स्कूटर पर बैठाया और कुछ दूर ले जाकर स्कूटर छोड़ा और पास में अमित को भी फेंक दिया। वह अमित का बैग और उसमें रखे मोबाइल, नगदी, डेबिट, क्रेडिट कार्ड अपने साथ ले गए। रात दो बजे पीड़ित को दून अस्पताल भर्ती कराया गया। तब पुलिस को सूचना मिली। अगले दिन पीड़ित को होश आया तो उसने घटना के बारे में बताया। दो दिन बाद पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिस पर मुकदमा कायम नहीं किया गया। पीड़ित को कभी धारा चौकी तो कभी शहर कोतवाली के चक्कर काटने पड़े। इसके बाद लक्खीबाग चौकी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। चौकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर ने बताया कि आरोपी जहरखुरानों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।