युवक को गोली मारकर बदमाशों ने बाईक लूटी

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांगर्त सुमन नगर में बंदूकधारी बदमाश बाईक सवार युवक को गोली मारकर बाईक लूटकर फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम सलेमपुर महदूद निवासी अताउर रहमान पुत्र आरिफ उर्फ बुल अली मोटर साइकिल से कलियर जा रहा था। युवक जैसे ही सुमननगर चौकी क्षेत्र के बरसाती खाला गढ़ रो पर पहुंचा, तो वहा पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक को रोककर उसके पैर में गोली मार दी और बाइक लूटकर फरार हो गए। घायल युवक किसी तरह सुमन्नगर चौकी पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। भारी संख्या में सलेमपुर के ग्रामीण भी सुमननगर पुलिस चौकी पहुंच गए। घायल युवक के परिजनों ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ चौकी में तहरीर दी और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायल युवक के अनुसार घटना में दो बदमाश शामिल थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version