युवक को बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। दोस्त के घर हो रहे कब्जे का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना क्षेत्र की लोधामंडी की है। क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान निवासी शाकिर पुत्र जाबिर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह रविवार को लोधामंडी निवासी अपने दोस्त नदीम के घर गया था। आरोप हैकि इसी दौरान नदीम के मकान पर कब्जा करने की नीयत से कल्लू, गुलफाम, शकील, सनव्वर निवासीगण पांवधोई और कस्साबान आ धमके। उन्होंने घर में जबरन कब्जा करने की नीयत से उसे पीटना शुरू कर दिया। लोहे के पंच, साइकिल की चेन ओर लाठी डंडों से उस पर हमला किया। बुरी तरह पिटाई करने के बाद आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


Exit mobile version