युवक की मौत के मामले में चालक पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)।  27 अप्रैल को जहांगीरपुर-लंबाबड रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बुधवार को ग्राम बेरखेड़ी फैजाबाद रामपुर यूपी निवासी बलविन्दर कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति कंपाइन पर फोरमैन का काम करते थे। 27 अप्रैल को वह बाइक से कंबाइन की देखभाल के लिए नानकमत्ता जा रहे थे। जहांगीरपुर-लंबाबड रोड पर एक लोडर वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उनके पति को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।