हादसे में युवक की मौत के मामले में कार चालक पर केस

काशीपुर(आरएनएस)।  सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में मृतक की मां ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में जसपुर के शिवराजपुर पट्टी निवासी सोना देवी ने कहा है कि 19 अप्रैल को जितेन्द्र कुमार पुत्र नरेश कुमार काशीपुर में मजदूरी करने गया था। शाम को वह चैती मेला देखने चला गया। अगले दिन 20 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे चैती मेले से घर लौटते समय जसपुर रोड पर अनाज मंडी के पास सफेद रंग की मारूति ईको कार के चालक ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए उसके पुत्र जितेंद्र को टक्कर मार दी। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके पुत्र जितेंद्र का शव मोर्चरी में रखा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से इको कार की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..