युवक की हत्या के इरादे से घूम रहे दो बदमाश तमंचों के साथ गिरफ्तार

काशीपुर। एक युवक की हत्या करने के लिए घूम रहे दो बदमाशों को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने सेल्समैन के साथ लूट की घटना को अंजाम देना कुबूल किया। बदमाशों के कब्जे से सेल्समैन से लूटी गई करीब 21 हजार की नगदी भी बरामद की है।
मंगलवार की रात एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने पुष्प विहार कॉलोनी में दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी लेने पर एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहल्ला अल्ली खां निवासी नदीम और काली बस्ती निवासी फुरकान बताया। पुलिस के अनुसार दोनों ने बताया कि उनका महेशपुरा निवासी एक व्यक्ति से कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। वह उसी को जान से मारने के लिए ढूंढ रहे थे। दोनों ने काजीबाग में गंगे बाबा रोड स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन प्रमोद कुमार से लूट की घटना को अंजाम देने की बात भी कुबूल की। पुलिस ने सेल्समैन से लूटा गया बैग, 20 हजार 900 की नगदी तथा आधार कार्ड बरामद किया है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि बदमाश नदीम पर कई मुकदमे पहले भी दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई नवीन बुधानी, एसआई रविंदर सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दीवान बोरा, महेंद्र डंगवाल, गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय यादव, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, गिरीश कांडपाल आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version