युवक की हादसे में मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। कुलवन्त सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी धौराडाम नजीमाबाद, किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका पुत्र संदीप सिंह व पुत्रवधु सीमा कौर 21 अप्रैल को बाइक से अपने ससुराल सरोंजा, चीतलबाग को जा रहे थे। बंदरिया पुलिस चौकी के सामने हल्द्वानी की ओर से आ रही कार ने उनके बेटे की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे उनके पुत्र की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। बाइक में सवार उनका पुत्र व पुत्रवधू गम्भीर रूप से घायल हो गये। सिडकुल चौकी के पुलिस कर्मियों ने निजी वाहन से बाइक सवार घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। पुत्रवधु सीमा कौर को भर्ती कर लिया। पुत्र संदीप को नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!