युवक की अश्लील वीडियो बनाकर युवती ने 11 हजार ठगे

हरिद्वार। सोशल मीडिया अकाउंट पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना युवक को भारी पड़ गया। युवती ने वीडियो कॉलिंग पर नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बना ली। उस वीडियो क्लिप को वापस भेजकर 11 हजार रुपए ठग लिए गए। जब दोबारा युवती ने हजारों रुपए मांग की तब युवक सिडकुल थाने पहुंच गया। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि इस तरह सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। अनजान लोगों की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की अपील की। रावली महदूद निवासी युवक ने कहा कि लगातार विडियो कॉल आने के बाद रिसीव कर ली, दूसरी तरफ युवती नग्न अवस्था में थी। उसकी बातों में आ गया। कुछ देर बाद उसने उसे वीडियो भेजी और धमकी भरे मैसेज करने लगी। इस पर उसे 11 हजार रुपए भेज दिए। बाउजूद इसके पांच हजार रुपये की ओर मांग की गई। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।