युवक के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा

रुडकी। एक युवती ने थाना झबरेड़ा में तहरीर देकर युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि शादी की बात कहने पर युवक ने इंकार कर दिया। थाना झबरेड़ा क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के ही एक युवक से उसकी पांच वर्ष पूर्व जान पहचान हुई थी। बाद में जान पहचान और प्यार में बदल गई। बाद में युवक ने उसे शादी के झांसे में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाने शुरू कर दिए। युवती ने आरोप लगाया कि जब भी वह युवक से शादी की बात करती तो कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। अब उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि युवती की तहरीर के आधार पर हरविंद्र निवासी इकबालपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक के घर पर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला। शीघ्र ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।