युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप

हरिद्वार। बिना बताए घर से आए दिल्ली के युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने की सूचना से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में युवक को जब ढूंढ निकाला तब मामला अपहरण का न निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। शुक्रवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दिल्ली से लापता युवक को एक फक्कड़ साधु ने बंधक बना रखा है और उसे छोडऩे की एवज में रकम की मांग की जा रही है। सूचना दे रहे परिजनों ने पुलिस को मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध कराया, हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि आखिर कितनी रकम की डिमांड की गई है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने कुछ ही घंटे में युवक को उत्तरी हरिद्वार के सांई गंगा घाट से बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह खुद ही तीन हफ्ते पूर्व घर से बिना बताए चला आया था, उसे लगता था कि उस पर भूत-प्रेत का साया है, इसलिए वह हरिद्वार चला आया। उसकी मुलाकात यहां दो दिन पूर्व गंगा घाट पर एक फक्कड़ साधु से हुई थी, वह अपनी मर्जी से ही उनके साथ यहां रह रहा था।