
देहरादून(आरएनएस)। मथुरा में भीड़ के बीच चोरी हुए दून के युवक के मोबाइल से 3.74 लाख रुपये निकाल लिए गए। युवक के खाते से रकम निकलने की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि राम सुमिरन निवासी सुभाष रोड ने तहरीर दी। बताया कि दो नवंबर को मथुरा में प्रेम मंदिर में उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। उसी दिन मथुरा में मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वापस देहरादून पहुंचे तो पता लगा कि मोबाइल चोरी दो से छह नवंबर के बीच उसके तीन बैंक खातों से 3.74 लाख रुपये से भी अधिक ट्रांसफर किए गए। इंस्पेक्टर मैनवाल ने रुपये खाते से रुपये निकलने पर पीड़ित ने उनके यहां शिकायत दी। जिस पर मोबाइल चोरी होने के बाद खाते से रकम निकाले जाने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





