युवक का मोबाइल लेकर बाइक सवार फरार

रुड़की। रुड़की लक्सर मार्ग पर बाइक सवार दो लोग युवक का मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। टोडा निवासी साजिद गुरुवार सुबह बाइक से ढंढेरा जा रहा था। इसी दौरान नगला इमरती गांव के पास पीछे से बाइक पर आए दो लोगों ने युवक को रोककर मोबाइल बेचने की बात कही। उन्होंने युवक अपनी बातों में उलझा लिया और युवक के मोबाइल पर फ्री में कवर चढ़ाने की बात कहकर उसका मोबाइल ले लिया। बाद में टाइल्स के पीस पर कवर चढ़ाकर युवक को थमा दी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवक का कहना है कि कवर की चैन इतनी टाइट थी कि उसे खोलने में कई मिनट लग गए। इतने आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। कवर की चैन खोलने पर पता चला कि कवर में टाइल्स का पीस लगा रखा है। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी रुड़की लक्सर मार्ग पर कई बार मोबाइल लेकर फरार होने की घटनाएं हो चुकी हैं।

शेयर करें..