युवा संगम के चौथे चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। एक भारत, श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के अंतर्गत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के युवा संगम के चौथे चरण के लिए 25 जनवरी से पंजीकरण शुरू होंगे। युवा संगम के चरण-4 के अंतर्गत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को तमिलनाडु और पुडुचेरी की सांस्कृतिक अन्वेषण यात्रा करने का अवसर मिलेगा। इस बार युवा संगम के चरण-4 का नेतृत्व हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि करेगा। गढ़वाल विवि के एक भारत श्रेष्ठ भारत के नोडल अधिकारी प्रो. प्रशांत कंडारी ने बताया कि युवा संगम के चौथे चरण में ऑनलाइन पंजीकरण 25 जनवरी से शुरू होगा। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी तक नियत की गई है। उन्होंने बताया कि युवा संगम में उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा संस्थान का कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है। कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत युवा संगम चरण, भारत सरकार की पहल है। जिसमें एक राज्य के उच्च शिक्षा के छात्रों को अन्य राज्यों का दौरा करने और विविध देश की विभिन्न संस्कृति को सीखने, जानने और समझने का अवसर मिलता है। कहा कि इस युवा संगम के तहत उत्तराखंड राज्य और तमिलनाडु, पुडुचेरी जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड का नेतृत्व गढ़वाल विवि करेगा। साथ ही युवा संगम में उत्तराखंड से उच्च शिक्षा संस्थानों के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के नामांकि छात्र युवा संगम के चौथे चरण के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। कहा कि इच्छुक छात्र-छात्राओं को ebsb.aicte-india.org के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद छात्रों को शॉर्टलिस्ट कर चयनीत छात्रों को युवा संगम में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान होगा। उन्होंने बताया कि छात्र गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर युवा संगम के लिए पंजीकरण भी कर सकते हैं।