युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान

अल्मोड़ा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा द्वारा sfd आयाम के माध्यम से युवा दिवस की पूर्व संध्या पर विवेकानंद जी की तपोस्थली शारदा मठ और कसार मंदिर के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़, प्रांत sfd प्रमुख निर्मल सिंह तड़ागी, विभाग संयोजक देवाशीष धानिक, जिला संयोजक कमल नेगी, सह ज़िला संयोजक धीरेंद्र बेलवाल, नगर मंत्री पंकज बोरा, नगरविस्तारक मनवीर नेगी और अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।