यूट्यूब चैनल पर नौकरी का झांसा देकर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

देहरादून। यूट्यूब चैनल पर नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को ठगने वाला शातिर को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने उत्तरकाशी की युवती और पंजाब की महिला को धोखाधड़ी का शिकार बनाया था। चार दिन पहले उत्तरकाशी की एक युवती ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि यूट्यूब चैनल पर उसकी मुलाकात अमन नामक युवक से हुई थी। युवती का आरोप था कि अमन ने उसे हरिद्वार बुलाया और एक होटल में ले जाकर छेड़छाड़ की। उसकी 15 हजार की नकदी, सोने की बाली और दो मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो पंजाब के फगवाड़ा से भी एक महिला ने आरोपित के बारे में ठगी की शिकायत की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपित अमन राजपूत उर्फ अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित यूट्यूब पर “योर अमन के नाम से अपना चैनल खोल कर लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देता था और उन्हें बुलाकर धोखाधड़ी का शिकार बना लेता था।

error: Share this page as it is...!!!!