संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की

हरिद्वार। बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निवासी एक युवक ने रावली महदूद में किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। युवक सिडकुल की एक कंपनी में बतौर कर्मचारी कार्यरत था। मनोज (28) पुत्र फतेराम निवासी चौकोनी खाद आजमगढ़ हाल रावली महदूद बुधवार सुबह 6 बजे कमरे से बाहर निकल गया था। लगभग साढ़े सात बजे मकान मालिक जब कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई गतिविधि हुई। मकान मालिक ने जाली से अंदर देखा तो मनोज फंदे से झूल रहा था। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मृतक अपने परिवार से अलग रावली महदूद में कई माह से रह रहा था। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। परिजन हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version