21/06/2022
योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

काशीपुर। योग दिवस पर बीएसवी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने नगर में रैली निकालकर नागरिकों को योग के लिए जागरूक किया।
महुवाडाबरा के एलबीएसएस, श्री साईं डिग्री कॉलेज, नेहरू राजकीय, पूर्णानंद तिवारी, फैजएआम, बीएसवी इंका, बलदेव इंका में योग शिविर लगाए गए। इसके अलावा शहर में विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ.सुबोध शर्मा, सर्वेश वर्मा, सुशांत विश्नोई, एमएस भंडारी, डोली, अमित, उमा विश्नोई, डॉ.सुदेश, अशोक खन्ना, डॉ.प्रफुल्ल कौशिक, पीयूष अग्रवाल, स्वतंत्र मिश्रा, राजीव कौशिक आदि ने भी योग किया। बलदेव सिंह इंटर कॉलेज में प्रशिक्षक डोली चौहान ने योग कराया। वहीं, बीएसवी इंका में हुई निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट्स शिवम प्रथम, यश दूसरे, अंकित सिंहने तृतीय स्थान प्राप्त किया।