ये लोग बहुत पावरफुल हैं… सीबीआई पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

नई दिल्ली (आरएनएस)। शराब घोटाले में पूछताछ के लिए समन किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले एक संदेश जारी किया है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि ये बहुत ताकतवर लोग हैं, किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। आप संयोजक ने कहा कि वह ईमानदारी से हर सवाल का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि वह देश के लिए जान भी दे सकते हैं। शुगर की बीमारी और अनशन का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपनी जान की फिक्र नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे आज मुझे सीबीआई बुलाया है। पूरी ईमानदारी और सच्चाई से सभी सवालों का जवाब दूंगा। जब कुछ गलत किया नहीं तो छिपाना क्या। ये लोग बहुत ताकतवर हैं किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे किसी ने जुर्म किया हो या नहीं किया हो। कल से इनके सभी नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। शायद बीजेपी ने सीबीआई को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिया है। अब बीजेपी ने आदेश दिया है तो सीबीआई गिरफ्तार करेगी।
केजरीवाल ने कहा कि इन्हें बहुत अहंकार हो गया है, सत्ता का अहंकार, पावर का नशा। किसी को कुछ नहीं समझते। जिसको मर्जी धमकी देते हैं, जजों को, मीडियावालों को, पत्रकारों को, नेताओं को, व्यापारियों को, उद्योगपतियों को धमकी देते हैं कि हमारी बात मानो नहीं तो जेल में डाल देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं भारत मां से बहुत प्यार करता हूं। जान दे सकता हूं अपने मुल्क के लिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे। लेकिन ऐसा करने से क्या देश की समस्याएं दूर हो जाएंगी। बस अहंकार की संतुष्टि हो जाएगी।


Exit mobile version