यात्रा मार्गों पर वाहन व होटल कारोबारी प्रभावित

कर्णप्रयाग। कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर छोटे-बड़े व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए है वहीं सबसे अधिक मार छोटे-बडे वाहन संचालकों सहित निजी वाहन कंपनियों पर भी पड़ी है। चमोली जनपद का केंद्र स्थल होने के चलते कर्णप्रयाग से हर दिन सैकड़ों वाहनों ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों से पहुंचते हैं, लेकिन वाहनों का किराया दोगुना कर देने व सवारियां कम पहुंचने से बाजार पर विपरीत असर पड़ा है।
होटल-रेंस्टोरेंट संचालक अनिल कंडवाल, महेन्द्र लूथरा कहते हैं बीते साल कोरोना संक्रमण के चलते व्यापार पूरी तरह प्रभावित रहा और इस बार चारधाम यात्रा होने की उम्मीद थी,लेकिन अब होटल में हुई बुकिग करने के फोन आ रहे हैं। इसी तरह कर्णप्रयाग गढ़वाल मंडल विकास निगम प्रबंधक सीएस कंडारी कहते हैं जनवरी माह से जीएमवीएन के कमरे अग्रिम रूप से बुकिग के लिए दूरभाष पर फोन आने लगे थे,लेकिन अप्रैल तक अब सभी बुकिग निरस्त हो चुकी है।