यात्रा मार्ग पर फ्री क्रेन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल। लायंस क्लब श्रीनगर ने पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर प्रत्येक 30 किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी खराब होने की दशा में 108 की तर्ज पर निशुल्क क्रेन या टू चेन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। एसडीएम श्रीनगर में माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में क्लब अध्यक्ष राजीव विश्नोई, उपाध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, सचिव वासुदेव कंडारी ने बताया है कि वर्तमान में यात्रा अपने चरम पर है। बड़ी संख्या में यात्री अपने निजी वाहन व बसों से यात्रा पर आ रहे हैं। रास्ते में निर्जन स्थानों पर यात्रियों के वाहन अचानक खराब होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैकेनिक बुलाने या गाड़ी टू चेन करने के लिए उन्हें वीरान में भूख-प्यास का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री से यात्रा मार्ग पर प्रत्येक 30 किमी की दूरी पर फ्री क्रेन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।