यात्रा बस अड्डा फुल होने पर अन्यत्र शिफ्ट किए यात्री
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए यात्रा के पहले पड़ाव ऋषिकेश में तीर्थयात्री भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इससे फोटो पंजीकरण, यात्रियों के रुकने आदि की व्यवस्थाओं पर असर पड़ रहा है। देर रात चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड यात्रियों से पैक होने पर पुलिस ने दो हजार से अधिक यात्रियों को व्यापार सभा भवन और वेडिंग प्वाइंट में शिफ्ट कराया। फोटो पंजीकरण का नंबर नहीं आने या फिर पंजीकरण के दो से तीन दिन बाद यात्रा पर जाने की अनुमति मिलने के चलते काफी संख्या में तीर्थयात्री ऋषिकेश धर्मशाला, होटल आदि में रुके हुए हैं। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित रैन बसेरे फुल होने से तीर्थयात्री खुले आसमान के नीचे डेरा डाले हुए हैं। खास बात यह कि तीर्थयात्रियों की संख्या घटने की बजाय हर रोज बढ़ रही है। देर रात चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यात्रियों को अन्यत्र शिफ्ट करना शुरू किया, ताकि भीड़ के चलते यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में अव्यवस्था नहीं फैले। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि आधी रात को बस टर्मिनल कंपाउंड से करीब 2 हजार तीर्थयात्रियों को दून रोड स्थित व्यापारसभा भवन, हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में ठहराने की व्यवस्था की गई। बताया कि पुलिस यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी तरह की बदइंतजामी नहीं हो।