यतीश्वरानंद ने घर घर जाकर मांगे वोट
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरनन्द ने घर-घर जाने का अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने दर्जनों गांव में लोगों से जन संपर्क कर भाजपा को वोट करने की अपील की है। शनिवार को भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरनन्द ने गांव धनपुरा, फेरुपुर, कटारपुर, बहादरपुर जट, पदार्था में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा को वोट देने की अपील की। विधायक ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास करती है। वह सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलती है। कहा कि इस बार भाजपा सभी सीटों पर जीतकर प्रचड़ बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान अमित चौहान, रामपाल प्रधान, दलीप राणा, सुभम सैनी, धर्मेंद्र चौहान, भगवान सिंह, सुशील, हुकम सिंह, गुलशववर, प्रवेज, दीपक, अमित सैनी, मनोज, सुशील, स्याम लाल, सुनील, मुनीश, राकेश कुमार, विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद गनी, शेष राज सैनी, आदेश चौहान, सरदार पाठी, नीरज, जितेंद्र सैनी, सत्यकुमार, जोगेंद्र मावी आदि उपस्थित रहे।