यातायात व्यवस्था सुधारने उतरे एसडीएम

रुद्रपुर। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम ने बाजार में डग्गामार वाहनों का प्रवेश बंद करने व व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने कहा कि यातायात में अवरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में पुलिस व नगरपालिका की टीम ने मुख्य बाजार में जाम व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में काफी भीड़ हो रही है। टुकटुक, टेम्पो और अन्य डग्गामार वाहनों के कारण बाजार में जाम लगने के साथ ही अव्यवस्था फैल रही है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डग्गामार वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था की जा रही है। व्यापारियों को सड़क पर सामान नहीं रखने की चेतावनी दी गई है। नगर में डग्गामार वाहनों का प्रवेश बंद किया जाएगा। इस दौरान कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!