Site icon RNS INDIA NEWS

यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में बदहाल यातायात व्यवस्था, बेलगाम वाहन चालकों पर अंकुश रखने व जाम के झाम से नगर के सड़क मार्गों को निजात दिलाने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कई सुझाव भी दिए हैं। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही सार्थक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

आप कार्यकर्ता व समाजसेवी आशीष जोशी व संजय पांडे ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि आज की तारीख में पूरे नगर क्षेत्र की सड़कें पैदल चलने वालों के लायक नही रह गई हैं। हर तरफ सड़क के दोनों ओर बेतरतीब वाहन खड़े किये जा रहे हैं। खास कर एलआर साह रोड, धारानौला, लिंक रोड, एनटीडी मार्केट, माल रोड का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि सड़क में बेतरतीब ढंग वाहन खड़े कर यातायात बाधित करने वालों के वाहनों को तत्काल सीज करने की कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में ई रिक्शा वालों की पार्किंग का स्थान, समय व रूट ठीक ढंग से तय होना चाहिए। यह लोग निर्धारित से अधिक सवारी भी बैठा रहे हैं और वह भी कोरोना महामारी के दौर में ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से एलआरसाह रोड पर सुबह 7.30 से शाम 8.30 तक बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित करने, स्कूल व आफिस टाइम में खास प्रबन्ध करने, नगर पालिका के कचड़ा उठाने वाले वाहन का समय भी निर्धारित करने, टैक्सियों के रूकने के स्थान निर्धारित करने, लिंक रोड पर टैक्सी चालकों को निर्धारित से अधिक वाहन न खड़ा करने की हिदायत देने, रोडवेज व केमू स्टेशन को अन्यत्र हटाने, माल वाहकों के नगर में प्रवेश का समय निर्धारित करने, सुबह 5 से शाम 8 बजे तक माल रोड पर बेतरतीब खड़ी होने वाली टैक्सियों के चालकों पर कार्रवाई करने, धारानौला मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की।


Exit mobile version